सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली में श्री गणेश चतुर्थी का पर्व इस वर्ष अत्यंत श्रद्धा, उल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना का आयोजन परियोजना प्रमुख श्री संदीप नायक के नेतृत्व में किया गया।
इस पावन अवसर पर एनटीपीसी शक्तिनगर के निवासियों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर गणपति बप्पा से आशीर्वाद प्राप्त किया। समारोह की शुरुआत विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं और बाल भवन के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सुंदर गणेश वंदना और सांस्कृतिक नृत्य से हुई, जिसने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के समापन पर परियोजना प्रमुख नायक ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का अभिनंदन करते हुए श्री गणेश जी से सभी के उत्तम स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया, जिससे समारोह की आध्यात्मिक अनुभूति और भी मधुर हो गई। यह आयोजन न केवल एनटीपीसी सिंगरौली की धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि स्थानीय समुदाय के साथ संस्थान के मजबूत और आत्मीय संबंधों को भी सुदृढ़ करता है। इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के जोसफ बास्टियन, मुख्य महाप्रबंधक (ऑपरेशन एंड मेंटेनेन्स), सी.एच. किशोर कुमार, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एंड एडीएम), रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), पीयूष श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (बीई एंड रसायन), सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), नरेश कुमार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, वनिता समाज की सम्माननीय सदस्याएं, एनटीपीसी कर्मचारियों के परिवार जन, विवेकानंद स्कूल के प्राचार्य, नरेंद्र भूषण, यूनियन एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण आदि सम्मिलित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
