बलौदाबाजार वनमण्डल में अवैध शिकारियों पर कार्यवाही

*चीतल मांस सहित दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार*

रायपुर, / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप वन मंत्री केदार कश्यप के निर्देशानुसार प्रदेशभर में अवैध शिकार एवं वन्यजीव अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बलौदाबाजार वनमण्डल के अर्जुनी परिक्षेत्र में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और फरार एक आरोपी की खोज-बीन जारी है।

बलौदाबाजार वनमण्डलाधिकारी श्री धम्मशील गणवीर के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में आरोपियों भूषण प्रसाद पिता रंजीत कोड़ाकू एवं कोमलसाय पिता कार्तिक, ग्राम बिलाड़ी निवासी के पास से 23.620 किलोग्राम ताजा चीतल मांस, एक मोटरसायकल एवं दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ में उन्होंने यह मांस ग्राम अर्जुनी निवासी अनिल बरिहा पिता चमार सिंह बरिहा से लेना बताया, जो वर्तमान में फरार है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 एवं संशोधन अधिनियम 2022 की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है। वनमण्डलाधिकारी गणवीर ने कहा कि वन्यजीवों का अवैध शिकार हमारे पर्यावरण और पारिस्थितिकी तंत्र के लिए गंभीर खतरा है। दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने ग्रामीण एवं आमजनों से आग्रह किया है कि वन्यजीव संरक्षण में भागीदारी निभाएं, क्योंकि जंगल और वन्यजीव की सुरक्षा हम सबकी धरोहर हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *