गाजीपुर हत्याकांड: बेटे की मौत पर बिलखती रही मां, अधिकारियों से आंचल फैलाकर मांगा इंसाफ

Ghazipur Murder Case

गाजीपुर जिले के महराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र आदित्य वर्मा की हत्या मामले ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। मृतक छात्र के परिजन गुरुवार को डीएम और एएसपी ग्रामीण से मिलने पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और रिश्तेदार भी साथ थे। अधिकारियों के सामने आदित्य की मां गुड़िया आंसुओं में डूबी रहीं और इंसाफ की गुहार लगाती रहीं।

NTPC

“मेरे बेटे ने बहुत दर्द सहा होगा” – मां की चीख

डीएम दफ्तर में मौजूद लोगों का दिल उस वक्त पसीज गया जब आदित्य की मां गुड़िया रोते हुए बोलीं – “मेरे बेटे को बहुत दर्द हुआ होगा। चाकू घोंपकर मेरी आंखों का तारा छीन लिया गया। आरोपी बच्चों को ऐसी सजा मिले कि जिंदगी भर याद रखें।”
गुड़िया ने अधिकारियों से हाथ जोड़कर अपील की कि आरोपियों को आजीवन कारावास दिया जाए, ताकि किसी और परिवार के साथ ऐसी त्रासदी न हो।

स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप

आदित्य की मां ने स्कूल प्रशासन पर भी बड़ा आरोप लगाया। उनका कहना है कि समय पर बेटे को अस्पताल ले जाया जाता तो उसकी जान बच सकती थी। उन्होंने आक्रोश जताते हुए कहा कि “इस स्कूल में अब कोई भी अपने बच्चों को न भेजे। यहां की लापरवाही ने मेरा बेटा छीन लिया। स्कूल की मान्यता रद्द की जानी चाहिए।”

पिता ने भी जताई नाराजगी

मृतक छात्र के पिता शिवजी वर्मा ने भी अधिकारियों से कहा कि बेटे की मौत के लिए स्कूल प्रबंधन जिम्मेदार है। समय रहते इलाज न मिलने की वजह से आदित्य की जान चली गई। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि स्कूल की मान्यता तत्काल रद्द की जाए।

कैसे हुआ वारदात

सोमवार को गाजीपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित महराजगंज सनबीम स्कूल में नौवीं कक्षा के छात्र ने फल काटने वाले चाकू से हमला कर आदित्य वर्मा (15) की हत्या कर दी थी। इस हमले में आरोपी समेत तीन छात्र घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने घटनास्थल से चाकू बरामद कर लिया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले लिए गए हैं।

शौचालय में हुआ झगड़ा

जांच के अनुसार, यह वारदात तीसरी मंजिल पर बने शौचालय में हुई। सुबह करीब 9:30 बजे तीसरे पीरियड की घंटी बजने पर कुछ छात्र शौचालय गए थे। इसी दौरान दो गुटों के बीच विवाद बढ़ गया। कक्षा 9 के छात्र ने चाकू निकालकर आदित्य पर हमला कर दिया। सिर और सीने पर गहरे वार से आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

प्रशासन सख्त, कार्रवाई की तैयारी

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *