विशाखापट्टनम। अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहलों के तहत एनटीपीसी सिम्हाद्री ने परवाड़ा मंडल के नायडूपालेम ग्राम पंचायत, ओडाचीपुरपल्ली स्थित बीसी कल्याण छात्रावास में छात्रावास हॉल निर्माण परियोजना का शिलान्यास किया। यह परियोजना लगभग ₹50 लाख की लागत से पूरी की जाएगी।

शिलान्यास समारोह में पेंडुर्थी विधानसभा क्षेत्र के विधायक पंचकरला रमेश बाबू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने इस पहल के लिए एनटीपीसी सिम्हाद्री की सराहना करते हुए कहा कि यह परियोजना वंचित समुदायों के छात्रों को बेहतर शैक्षिक सुविधाएँ उपलब्ध कराएगी और शिक्षा को अधिक समावेशी बनाने में मददगार साबित होगी।
कार्यक्रम में एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी, ग्राम पंचायत के सरपंच तथा बीसी कल्याण स्कूल के अधिकारी भी मौजूद रहे।
एनटीपीसी सिम्हाद्री समय-समय पर सीएसआर पहलों के तहत शिक्षा और सामाजिक ढाँचे को सुदृढ़ बनाने की दिशा में कार्य करती रही है। यह परियोजना शिक्षा के माध्यम से सतत सामुदायिक विकास और सशक्तिकरण के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
