एचएनएलयू में सम्पन्न हुआ अंतरराष्ट्रीय कोलोक्वियम: “द वर्ल्ड ट्रेड सिस्टम – अंतरराष्ट्रीय व्यापार कानून को समझने की रणनीतियाँ”

रायपुर/ हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एचएनएलयू), रायपुर ने अपने सेंटर फॉर डब्ल्यूटीओ एवं डब्ल्यूपो स्टडीज़, स्कूल ऑफ लॉ एंड टेक्नोलॉजी के माध्यम से दिनांक 18 अगस्त 2025 को “द वर्ल्ड ट्रेड सिस्टम: टिप्स एंड स्ट्रैटेजीज़ फॉर अंडरस्टैंडिंग द डायनैमिक्स ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड लॉ” विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय कोलोक्वियम का सफल आयोजन किया।

इस अवसर पर डॉ. नेहा मिश्रा, असिस्टेंट प्रोफेसर, इंटरनेशनल लॉ विभाग, ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट, जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड) ने मुख्य वक्ता के रूप में विचार व्यक्त किए। डॉ. मिश्रा नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर एवं यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न की पूर्व छात्रा हैं।

अपने व्याख्यान में उन्होंने विश्व व्यापार संगठन (WTO) द्वारा संचालित वैश्विक व्यापार प्रणाली की रूपरेखा प्रस्तुत की और बताया कि डिजिटल इकोनॉमी के विस्तार के साथ अंतरराष्ट्रीय व्यापार किस तरह नई चुनौतियों और संभावनाओं का सामना कर रहा है। उन्होंने खास तौर पर इस बात पर प्रकाश डाला कि तेज़ी से हो रहे तकनीकी बदलावों का भारत तथा अन्य विकासशील देशों पर क्या प्रभाव पड़ सकता है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के एकीकरण से कौन-सी चुनौतियाँ उत्पन्न होती हैं।

सत्र के अंतिम हिस्से में डॉ. मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार कानून में अपने प्रवेश की प्रेरणादायक यात्रा साझा की और विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए उपयोगी सलाह दी।

कोलोक्वियम एचएनएलयू के विद्यार्थियों सहित अन्य संस्थानों के छात्रों के लिए भी खुला था और इसमें बांग्लादेश तथा अमेरिका जैसे देशों से भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम का संचालन सेंटर फॉर डब्ल्यूटीओ एवं डब्ल्यूपो स्टडीज़ के डॉ. अंकित अवस्थी और सुश्री उर्वी श्रीवास्तव द्वारा किया गया। मंच संचालन की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय की छात्राएँ कृतिका सेंथिल कुमार एवं नंदना अरुण ने निभाई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *