शक्तिनगर / सिंगरौली। कोतवाली थाना क्षेत्र के सासन चौकी अंतर्गत मंगलवार की सुबह एनटपीसी शक्तिनगर के अंदर एक निजी कंपनी में कार्य कर रहे कर्मचारी का शव बीजपुर रोड स्थित मयार ब्रिज के पास पेड़ पर लटकता मिला । शव की कुछ दूरी पर उसकी बाइक भी बरामद हुयी है। सासन चौकी पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी हुयी शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी। मृतक की पहचान बृजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। वह नवजीवन विहार का रहने वाला था।
सासन चौकी प्रभारी संदीप नामदेव के अनुसार, बृजेंद्र 13 अगस्त से लापता था। परिजनों ने 16 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि बृजेंद्र उत्तर प्रदेश के शक्ति नगर में एक निजी कंपनी में काम करता था। कंपनी प्रबंधन ने उस पर चोरी का आरोप लगाया था। 16 अगस्त को बृजेंद्र ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो भी बनाया था जिसमें उसने चोरी के आरोप की वजह से आत्महत्या करने की बात कही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव काफी पुराना होने के कारण अंतिम परीक्षण रीवा मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा। इसके लिए शव को रीवा भेज दिया गया है। परिजनों का कहना है कि कंपनी के कर्मचारी उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। जिससे वह काफी परेशान था। हालांकि मरने से पहले मृतक ने एक वीडियो भी बनाया है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी तथा वीडियो की जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
