धनबाद। केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के निर्देशानुसार तथा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 (VAW 2025) की प्रस्तावना के रूप में, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में 18 अगस्त से 17 नवम्बर तक तीन माह के सतर्कता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी आज कोयला भवन मुख्यालय में शुरुआत हुईं। अभियान का शुभारंभ आज सभी इकाइयों में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुआ। इस वर्ष के सतर्कता जागरूकता अभियान का विषय है – ‘सतर्कता – हमारी साझा जिम्मेदारी।‘
मुख्यालय स्थित सतर्कता विभाग में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य सतर्कता अधिकारी अमन राज ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और सतत सतर्कता ऐसे मूल्य हैं जो केवल कार्यस्थल पर ही नहीं, बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी अपनाए जाने चाहिए। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि सतर्कता का दायित्व केवल संगठन या प्रबंधन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हम सबकी साझा जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में श्री सत्येन्द्र कुमार, महाप्रबंधक (सतर्कता), एन.के. ठाकुर, महाप्रबंधक (एक्सकेवेशन/सतर्कता), रंजन कुमार, महाप्रबंधक (खनन/सतर्कता) तथा नवीन ठाकुर, तकनीकी सचिव (सीवीओ) सहित अन्य सतर्कता अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। तीन माह के इस अभियान का उद्देश्य केवल भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए सामूहिक जागरूकता को बढ़ावा देना ही नहीं है, बल्कि संगठन में नैतिक मूल्यों, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की संस्कृति को सुदृढ़ करना भी है। बीसीसीएल का यह प्रयास सतर्कता को संस्थागत ढांचे का अभिन्न हिस्सा बनाने और कर्मचारियों में साझा जिम्मेदारी की भावना विकसित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
