धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में आज से प्रारंभ हुए तीन माह के सतर्कता जागरूकता अभियान (18 अगस्त से 17 नवम्बर 2025) के अंतर्गत, आज कल्याण भवन, एचआरडी, जगजीवन नगर में मास्टर ट्रेनर्स हेतु एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ई–4, ई–5 और ई–6 स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का एजेंडा मुख्य रूप से लंबित शिकायतों (डिस्पोज़ल ऑफ पेंडिंग कंप्लेंट्स) और लंबित मामलों के निस्तारण (डिस्पोज़ल ऑफ पेंडिंग केसेज़), क्षमता निर्माण कार्यक्रमों (कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम्स), परिसंपत्ति प्रबंधन (एसेट मैनेजमेंट) तथा डिजिटल गतिविधियों (डिजिटल इनिशिएटिव्स) जैसे विषयों पर केंद्रित रहा। प्रतिभागियों को इन सभी विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इन विषयों पर प्रशिक्षित किए गए ये मास्टर ट्रेनर्स पुनः अपने-अपने क्षेत्रों एवं विभागों में एक दिवसीय कार्यशालाओं का आयोजन करेंगे, जिसके माध्यम से वे अन्य कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित कर सतर्कता के इन मूल्यों को व्यापक स्तर पर स्थापित करेंगे।
इस अवसर पर राजेश कुमार, प्रबंधक (मानव संसाधन) ने संसाधन व्यक्ति (रिसोर्स पर्सन) के रूप में प्रशिक्षण प्रदान किया और प्रतिभागियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सतर्कता केवल प्रबंधन या सतर्कता विभाग तक सीमित जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी की साझा जिम्मेदारी है।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन माह तक चलने वाले अभियान की एक महत्त्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य संगठन में सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और भ्रष्टाचार-निरोधक संस्कृति को सुदृढ़ करना है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
