सोनभद्र, सिंगरौली। सोमवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशा निर्देशन में आगामी “सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025” के उपलक्ष्य पर “निवारक सतर्कता” हेतु त्रैमासिक सतर्कता अभियान की शुरुआत की। एनसीएल द्वारा यह अभियान 18 अगस्त, 2025 से 17 नवंबर, 2025 तक आयोजित किया जा रहा है । निवारक सतर्कता के क्रम में यह अभियान, लंबित शिकायतों और मामलों के निस्तारण, क्षमता निर्माण कार्यक्रम, परिसंपत्ति प्रबंधन तथा डिजिटल पहलों पर केंद्रित है l
एनसीएल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान, एनसीएल सीएमडी, बी. साईराम, निदेशक, (मानव संसाधन), मनीष कुमार, निदेशक (तकनीकी), सुनील प्रसाद सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी, हिमांशु जैन एवं एनसीएल परियोजना एवं इकाइयों से महाप्रबंधक, मुख्यालय से विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान अपने उद्बोधन में सीएमडी, एनसीएल बी. साईराम ने सतर्कता को साझा ज़िम्मेदारी बताते हुए सभी को शुचिता, सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होने आत्म-निरीक्षण के साथ कार्यालयीन प्रक्रियाओं में सावधानीपूर्वक दृष्टिकोण अपनाते हुए निर्णय लेने तथा सतर्कता नियमावलियों का अनुपालन करने हेतु आह्वान किया। इसके अतिरिक्त स्टेकहोल्डर्स के महत्ता को रेखांकित करते हुए श्री साईराम ने कहा कि उनके (स्टेकहोल्डर्स के) व्यावहारिक सुझावों को सकारात्मकता के साथ लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने एनसीएल की डिजिटल पहलों व क्षमता विकास कार्यक्रमों के बारे में भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर मुख्य सतर्कता अधिकारी, एनसीएल, हिमांशु जैन ने प्रत्येक कर्मी को विजिलेंस अधिकारी की संज्ञा देते हुए कार्यालयीन कार्यों में ईमानदारी, पारदर्शिता एवं सत्यनिष्ठा को आत्मसात करने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने तिमाही निवारक सतर्कता अभियान और इसके क्षेत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया, तत्पश्चात उपस्थित सभी ने निवारक सतर्कता हेतु सत्यनिष्ठा की शपथ ग्रहण की। इस दौरान धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (सतर्कता), उमाकांत यादव ने दिया। गौरतलब है कि इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह, “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर 27 अक्टूबर, 2025 से 2 नवम्बर, 2025 तक मनाया जाएगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
