वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में सतर्कता जागरूकता अभियान का शुभारंभ

सतर्कता कार्यप्रणालियों में पारदर्शिता, दक्षता और ईमानदारी सुनिश्चित करने का सतत प्रयास होना चाहिए – जे. पी. द्विवेदी

नागपुर। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में  18.08.2024 को सतर्कता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। वेकोलि मुख्यालय में आयोजित सतर्कता जागरूकता अभियान के उद्घाटन समारोह में जे. पी. द्विवेदी, सीएमडी, वेकोलि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

अपने उद्बोधन में  जे. पी. द्विवेदी ने कहा कि कंपनी के दैनिक कार्यों में पारदर्शिता बरतने से न केवल हम अपने कार्य को नियमानुसार पूर्ण करते है बल्कि राष्ट्र के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी निभाते है। उन्होंने निवारक सतर्कता पर जोर देते हुए कहा कि सतर्कता कार्यप्रणालियों में पारदर्शिता, दक्षता और ईमानदारी सुनिश्चित करने का एक सतत प्रयास होना चाहिए। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि कंपनी के नियमों का पालन करते हुए अपना कार्य जागरूकता पूर्वक करें।

मुख्य सतर्कता अधिकारी  अजय मधुकर म्हेत्रे ने अपने उद्बोधन में सतर्कता जागरूकता अभियान के उपलक्ष्य में आयोजित विविध कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता तथा ईमानदारी वेकोलि के मूल सिद्धांत है तथा इन्हें बल प्रदान करने हेतु सतर्कता विभाग निरंतर कार्यशील रहता है। उन्होंने कहा कि मुख्य सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार वेकोलि में 18 अगस्त से 17 नवंबर, 2025 तक निवारक सतर्कता पर केन्द्रित, सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत कैपेसिटी बिल्डिंग, प्रणालीगत सुधार, एसेट मैनेजमेंट, शिकायतों का निपटान आदि पर कार्य किया जाएगा।  इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन तथा योजना एवं परियोजना)  आनंदजी प्रसाद तथा निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे की प्रमुख उपस्थिति रही।  कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (सतर्कता) मनोज कुमार गुप्ता ने किया। समारोह में विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *