लोकतंत्र की हत्या करने के लिए बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहा चुनाव आयोग – ज्योति जंग सिंह

आम आदमी पार्टी ने चलाया हर घर संपर्क अभियान

सोनभद्र। आम आदमी पार्टी के संगठन विस्तार के क्रम में ‘हर घर संपर्क अभियान’ के अन्तर्गत जनपद की ओबरा विधानसभा के साथियों के साथ ओबरा के गजराज नगर कांशीराम आवास विकास कालोनी में महत्वपूर्ण बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। अभियान के अंतर्गत  आम आदमी पार्टी  प्रदेश के गांव-गांव, घर-घर जाकर विधानसभा, ब्लॉक, वार्ड स्तर तक संगठन निर्माण करेगी ।  बैठक का नेतृत्व जिलाध्यक्ष रमेश गौतम, बैठक की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष बृजेश कन्नौजिया  ने किया। संगठन प्रभारी ज्योति जंग सिंह ने कहा लोकतंत्र की हत्या करने के लिए बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहा चुनाव आयोग। सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा ऐतिहासिक फैसला दिया जिसने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के संविधान की रक्षा की। एसआईआर के जरिए चुनाव आयोग ने 65 लाख वोटरों का नाम मतदाता सूची से काट दिया और उन्हें वोट करने से वंचित करके उनके संवैधानिक हक को छीनने की कोशिश की। चुनाव आयोग लगातार बहाने बनाता रहा और उनके नाम क्यों काटे उसकी जानकारी भी छुपाता रहा। कल सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन सभी मतदाताओं की सूची को सार्वजनिक किया जाए। देश को बचाना है तो कमल का बटन नहीं दबाना है। बैठक में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह एवं संतोष त्यागी, रोहित यादव, आसिफ अंसारी, इमाम होंदा अंसारी, रिजवान खान, आशीष पांडे, अनवर अली अंसारी,वशिष्ठ पनिका, राम विलास निषाद, दिलीप कुमार दत्ता, राजेश श्रीवास्तव, विनय सिंह, अमैरा, राम करण आदि शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *