पंचशील मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल छपका में आयोजित हुई गोष्ठी
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर स्थित पंचशील मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल परिसर में हॉस्पिटल के डायरेक्टर पवित मौर्य ने हॉस्पिटल स्थापना दिवस पर डॉक्टरों को अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उपस्थित डाॅक्टर अनुपमा मौर्या ने अपने सम्बोधन में कहा कि डॉक्टर केवल एक पेशा नहीं बल्कि इंसानियत की सबसे बड़ी सेवा है। इस दिवस को वर्ष में एक बार मनाते हैं, एक हॉस्पिटल स्थापना के दिन है जो हमें याद दिलाता है कि डॉक्टर्स हमारे जीवन के अनदेखे रक्षक हैं। चाहे वो राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाए या वैश्विक, उनका योगदान हर सीमा से परे है। दोनों दिनों को मनाने का उद्देश्य एक ही है, चिकित्सकों का सम्मान। श्रीमती मौर्या ने बताया कि हर साल 15 अगस्त को हॉस्पिटल स्थापना दिवस मनाते हैं। इस मौके पर डॉक्टर अंजनी कुमार सिंह, डॉ.सुशील कृष्णमूर्ति, डॉ.सौरभ सिंह, डॉ.अनिल जायसवाल, डॉ0विवेक कुमार सिंह, डॉ, दीप नारायण आदि मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
