जिज्ञासा और प्रतिभा को मिला प्रोत्साहन
सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल ने 16 अगस्त 2025 को उमंग भवन सभागार में उत्तरी क्षेत्र मेधा प्रतियोगिता एवं पावर क्विज़ 2025 का भव्य आयोजन किया। इस क्षेत्रीय चरण में विंध्याचल, सिंगरौली, रिंहद, टांडा, झज्जर, मेजा, ऊँचाहार और फरीदाबाद सहित 8 परियोजनाओं से कुल 30 टीमें क्विज़ तथा मेधा प्रतियोगिता की चार श्रेणियों (जूनियर, मिडिल, सीनियर एवं कर्मचारी वर्ग) के लिए चयनित हुईं।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि संजीब कुमार साहा, मुख्य महाप्रबंधक (विंध्याचल) तथा प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों, डीपीएस विंध्यनगर के प्राचार्य डॉ. जनार्दन पांडेय एवं क्विज़ मास्टर श्री गौतम बोस की गरिमामयी उपस्थिति में हुई। दीप प्रज्वलन एवं एनटीपीसी गीत ने समारोह का शुभारंभ किया। अपने स्वागत भाषण में श्री राकेश अरोड़ा, प्रमुख (मानव संसाधन, विंध्याचल) ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं तथा एनआर मुख्यालय को इस महत्वपूर्ण क्षेत्रीय चरण की मेज़बानी का अवसर देने हेतु आभार व्यक्त किया।

श्री साहा ने अपने उद्बोधन में मेधा को केवल प्रतियोगिता ही नहीं, बल्कि जिज्ञासा एवं सतत् सीखने की यात्रा बताया। वहीं, श्री समीरन सिन्हा रे, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), एनआर मुख्यालय ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभागियों को शुभाशीष प्रदान किया। क्विज़ मास्टर गौतम बोस ने अपनी रोचक शैली से प्रश्नोत्तर सत्र को बेहद आकर्षक और संवादात्मक बनाया, जिससे प्रतिभागी ही नहीं, दर्शक भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे। ऊँचाहार एवं झज्जर से आए प्रतिभागियों ने आयोजन की सराहना करते हुए स्टेशन द्वारा की गई उत्कृष्ट व्यवस्थाओं और आतिथ्य की प्रशंसा की।

पुरस्कार वितरण समारोह में गौतम देब, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) एवं कार्यकारी निदेशक (प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग) वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। उन्होंने प्रतियोगिताओं जैसी सह-पाठयक्रम गतिविधियों के महत्व पर बल देते हुए इन्हें जिम्मेदार और बहुआयामी व्यक्तित्व के निर्माण में सहायक बताया तथा भविष्य में भी प्रबंधन द्वारा ऐसे आयोजनों को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। समापन अवसर पर क्विज़ मास्टर गौतम बोस एवं उनके सहयोगी गौरव को सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन श्री जावेद समदानी, उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन), एनआर मुख्यालय द्वारा प्रस्तुत किया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कामना शर्मा, उपमहाप्रबंधक (एचआर) ने कुशलतापूर्वक किया। एचआर, टीएडी एवं आईटी विभागों के सुचारू समन्वय से आयोजन की सफलता सुनिश्चित हुई। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, बौद्धिक सहभागिता एवं प्रतिभा विकास की भावना से परिपूर्ण इस क्षेत्रीय चरण ने एक बार फिर सिद्ध किया कि एनटीपीसी अपने कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों में जिज्ञासा, नवाचार एवं समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
