सिंगरौली। 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हिंडाल्को महान अस्पताल ने रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से अस्पताल परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।
शिविर का उद्घाटन हिंडाल्को महान इकाई प्रमुख एस. सेन्थिलनाथ ने किया। कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसायटी से डॉ. आर. डी. द्विवेदी, डॉ. अशेष शरण, हिंडाल्को महान अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के साथ-साथ डॉ. दीप्ति शरण, डॉ. अमित श्रीवास्तव, डॉ. मुदित कुलश्रेष्ठ और डॉ. पॉल पांडियन सहित अस्पताल के अन्य चिकित्सा कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर में कुल 91 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित करना रहा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
