गौरव और उत्साह के साथ एनटीपीसी कहलगाँव ने मनाया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस

भागलपुर। एनटीपीसी नटीपीसी कहलगाँव ने डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाया। इस अवसर पर  रबिन्द्र पटेल परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी कहलगाँव) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं परेड की सलामी ली। उनके साथ सीआईएसएफ कमांडेंट भारती नन्दन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अपने ओजस्वी संबोधन में  रबिन्द्र पटेल परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी कहलगाँव)  ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अद्वितीय बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनकी कुर्बानियों की बदौलत आज हम स्वतंत्र भारत में साँस ले रहे हैं। उन्होंने एनटीपीसी की राष्ट्र निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए ऊर्जा क्षेत्र में कंपनी की निरंतर उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कहलगाँव परियोजना ने न केवल उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण एवं ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में भी प्रभावी कार्य किए हैं, जिनसे स्थानीय समुदायों का जीवन स्तर बेहतर हुआ है।

समारोह में BUH Meritorious Awards, Power Excel Awards तथा मेधा प्रतियोगिता पुरस्कार प्रदान कर कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इन पुरस्कारों के माध्यम से कर्मचारियों के नवाचार, कार्यकुशलता, तकनीकी दक्षता तथा संगठन के प्रति समर्पण को मान्यता दी गई। इस सम्मान से कर्मचारियों में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ।

इस अवसर पर सीएसआर पहलों के अंतर्गत एनटीपीसी कहलगाँव ने ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीनें प्रदान कीं ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकें। इसके साथ ही दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिलें वितरित की गईं, जिससे उनकी गतिशीलता और आत्मविश्वास में वृद्धि हो सके। यह पहल एनटीपीसी के “समावेशी विकास” की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सीआईएसएफ विंग्स द्वारा प्रस्तुत अनुशासित परेड और दीप्तिनगर के प्रमुख विद्यालयों—डीएवी, केवी, सेंट जोसेफ, लिटिल फ्लावर, विद्या भवन एवं बाल भवन—के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विविधतापूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। देशभक्ति गीतों, नृत्यों एवं नाटिकाओं ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और वातावरण को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *