एनसीएल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस
सोनभद्र, सिंगरौली। शुक्रवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एनसीएल मुख्यालय में आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम में सीएमडी, एनसीएल बी. साईराम ने ध्वजारोहण किया एवं सभी कर्मियों एवं हितग्राहियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होने परेड का निरीक्षण किया व कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया।
अपने उद्बोधन में सीएमडी, एनसीएल बी. साईराम ने कहा कि ‘विकसित भारत’ की विकास यात्रा में कोयला क्षेत्र मजबूत स्तम्भ रहा है एवं एनसीएल देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता के आलोक में निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने सतत खनन, पर्यावरणीय दायित्व एवं सामुदायिक सशक्तिकरण की दिशा में एनसीएल द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की।
अपने उद्बोधन में श्री साईराम ने सिंगरौली परिक्षेत्र की स्वास्थ्य बेहतरी की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित करते हुए केंद्रीय चिकित्सालय, सिंगरौली और अटल चिकित्सालय, बीना में अमृत फार्मेसी की शुरुआत के साथ एनसीएलसीएसआर पहल चरक‘CHARAK- Community Health: A Responsive Action for Koylanchal’ तथा अभिनव सीएसआर प्रकल्प‘‘नन्हा-सा-दिल-एनसीएल”के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।

श्री साईराम नेएनसीएल द्वारा पूर्णत: महिला कर्मियों द्वारा संचालित‘कॉस्ट एंड बजट सेल’की शुरुआतएवंएनसीएल परिवार की नारी शक्ति कोप्राथमिक उपचार अग्रदूतबनाने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण सत्रों के बारे में भी बताया।
केंद्रीय स्तरीय इस कार्यक्रम में एनसीएल से निदेशक (मानव संसाधन) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी) सुनील प्रसाद सिंह, श्रमिक संघ के जेसीसी सदस्यगण, सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से अशोक मिश्रा, केएसएस से अशोक कुमार पाण्डेय, सीएमओएआई महासचिव सर्वेश सिंह, कृति महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती बी के दुर्गा एवं उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता कुमार एवं श्रीमती बीना सिंह, मुख्यालय के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारी व कर्मचारी, स्कूली बच्चे एवं बड़ी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित रहे।
मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक (मानव संसाधन), मनीष कुमार ने किया ध्वजारोहण
इससे पूर्व सुबह में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एनसीएल मुख्यालय परिसर में आयोजित समारोह में निदेशक (मानव संसाधन) मनीष कुमार ने ध्वजारोहण किया एवं आजादी के इस पवित्र राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सभी कर्मियों व हितग्राहियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
अपने उद्बोधन में मनीष कुमार ने देश की ऊर्जा संरक्षा में एनसीएल की योगदान और कर्मचारी कल्याण गतिविधियों के साथ स्थानीय समुदाय के आर्थिक और सामाजिक उत्थान को नव आयाम देती कंपनी की सीएसआर और कौशल विकास योजनाओं को रेखांकित किया ।
केंद्रीय कार्यक्रम में विद्यालयीन बच्चों ने दी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एनसीएल द्वारा आयोजित केंद्रीय समारोह में विद्यालयीन बच्चों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम पर देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। केंद्रीय कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एनसीएल विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही उत्कृष्ट सुरक्षा कर्मियों, शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देने वाले व परेड का संचालन करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। एनसीएल की सभी परियोजनाओं व इकाइयों में भी 79वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
