सोनभद्र, सिंगरौली। स्वतंत्रता, एकता और राष्ट्रीय गर्व की भावना से आलोकित हुआ अंबेडकर स्टेडियम, जहाँ एनटीपीसी विंध्याचल ने 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की उमंग के साथ मनाया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक(विंध्याचल) संजीब कुमार साहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में वरिष्ठ नेतृत्व, गणमान्य अतिथि, सीआईएसएफ कर्मी, विद्यालयों के प्राचार्य, मीडिया प्रतिनिधि तथा टाउनशिप के उत्साही नागरिकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री साहा द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ, जिसके बाद सीआईएसएफ और विद्यालयी छात्रों की परेड एवं टुकड़ी निरीक्षण किया गया। अपने उद्बोधन में श्री साहा ने स्टेशन के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने वर्ष 2024-25 में 36,506 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन तथा लगातार तीसरे वर्ष एनटीपीसी की पीईएम प्रदर्शन रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, नवोन्मेषी एवं मानव-केंद्रित एचआर पहल तथा सीएसआर योगदानों की भी प्रशंसा की और सीटीएम संयंत्र से प्रथम बूंद मिथेनॉल उत्पादन की उपलब्धि साझा की।

कार्यक्रम में सीआईएसएफ के जवानों ने आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारी और अनुशासन का अद्भुत प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। टाउनशिप के विद्यालयों ने भी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं—डीपीएस ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान को थीम बनाकर स्थिरता का संदेश दिया, डी पॉल स्कूल ने दांडी मार्च की जीवंत झांकी प्रस्तुत की, वहीं एसएसएम के बच्चों ने भारत की विविधता में एकता को रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से दर्शाया।
इस अवसर पर उत्कृष्टता और सेवा के लिए कई पुरस्कार भी प्रदान किए गए। सर्वश्रेष्ठ टुकड़ी व परेड पुरस्कार, कक्षा 10वीं व 12वीं के 13 मेधावी छात्रों को बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड, मेधा प्रतियोगिता व पावर क्विज़ 2025 के विजेताओं का सम्मान किया गया। स्टेशन के 100 कर्मचारियों को एचओपी मेरिटोरियस अवार्ड, 7 को हेल्थ चैंपियन अवार्ड, 2 को मानवता पुरस्कार, 9 एससी/एसटी संघ के सदस्यों को वंचित बच्चों को शिक्षा देने के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही, 6 कर्मचारियों को सीएसआर पहलों के सफल संचालन हेतु, 20 सीआईएसएफ जवानों को साहसिक कार्य हेतु और ‘नवतरंग’ नाम सुझाने के लिए श्रीमती राज भारती को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
मुख्य समारोह के बाद श्री साहा, वरिष्ठ अधिकारियों और लेडीज़ क्लब की सदस्याओं ने विंध्य अस्पताल जाकर मरीजों को फल वितरित किए और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं, जो समुदाय सेवा के प्रति एनटीपीसी विंध्याचल की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। स्वतंत्रता दिवस के ये आयोजन न केवल भारत की 79 वर्षों की गौरव गाथा को नमन थे, बल्कि राष्ट्र प्रगति को ऊर्जा प्रदान करने में एनटीपीसी विंध्याचल की ईमानदारी, नवाचार और समावेशिता की अटूट प्रतिबद्धता का भी सशक्त प्रमाण रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
