करीमनगर । 79वें स्वतंत्रता दिवस के गौरवशाली अवसर पर, एनटीपीसी रामागुंडम ने मई दिवस पार्क में औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस समारोह में मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं रखरखाव) महाप्रबंधक (अनुरक्षण) , सभी विभागाध्यक्ष, NEAR के अध्यक्ष एवं महासचिव, NEAR के वरिष्ठ पदाधिकारी, एनटीपीसी मजदूर संघ के अध्यक्ष एवं महासचिव, NMU के वरिष्ठ पदाधिकारी और उत्साही कार्यकर्ताओं की एक बड़ी उपस्थिति ने गरिमामयी गरिमा प्रदान की।
यह कार्यक्रम देशभक्ति के जोश, एकता और उल्लास से परिपूर्ण था, जो वास्तव में राष्ट्र की भावना को दर्शाता था। हम एक एनटीपीसी परिवार के रूप में इस राष्ट्रीय पर्व को एक साथ मनाने के लिए गौरवान्वित और आभारी हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
