टीएचडीसीआईएल के वीपीएचईपी इकाई में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

स्यासैंण (चमोली)। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की विष्णुगाड-पिपलकोटी जलविद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) इकाई में 79वां स्वतंत्रता दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया गया। परियोजना प्रमुख (वीपीएचईपी)  अजय वर्मा ने वीपीएचईपी कार्यालय, स्यासैंण (पिपलकोटी) स्थित प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।

इस अवसर पर टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक  आर. के. विश्वोई ने कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश से लाइव वीडियो संदेश के माध्यम से सभी कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के वीरों के योगदान और बलिदान को याद करते हुए टीएचडीसीआईएल के कर्मचारियों के राष्ट्र निर्माण में दिए जा रहे महत्त्वपूर्ण योगदान की सराहना की। श्री विश्वोई ने ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में कंपनी की भूमिका को रेखांकित किया और कर्मचारियों के समर्पण की प्रशंसा की।

अजय वर्मा, परियोजना प्रमुख (वीपीएचईपी) ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों तथा चुनौतियों के बावजूद परियोजना के निर्माण में हो रही उल्लेखनीय प्रगति के लिए टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह परियोजना राष्ट्रीय महत्व की है और इसके समय पर पूर्ण होने के लिए कर्मचारी व्यक्तिगत सुख-सुविधाओं से ऊपर उठकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कर्मचारियों को इसी गति और उत्साह के साथ आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर, मयापुर तथा सरस्वती विद्या मंदिर, पिपलकोटी के विद्यार्थियों ने देशभक्ति, लोक एवं सांस्कृतिक गीत-नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की सहभागिता ने समारोह की शोभा बढ़ा दी। अंत में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों तथा वॉलीबॉल एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *