आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज रेणुकूटमें मण्डलीय विद्यालयी हैण्डबाल प्रतियोगिता आयोजित

रेणुकूट/सोनभद्र। आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट के तत्वावधान में हिण्डाल्को फुटबाल मैदान परविद्यालयी हैण्डबाल की बालकध्बालिका की मण्डलीय प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें अन्डर-19, अन्डर-17 व अन्डर-14 बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में अलग-अलग जिलों की टीमो ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि तथा मेजबान विद्यालय के उप-प्रधानाचाय विजय भागवत पाटिल ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।
   जहाँ प्रतियोगिता के अन्डर-14, अन्डर-17 व अन्डर-19 के बालक एवं बालिका तीनों वर्गों में सोनभद्र की टीम विजयी रही। जबकि बालक एवं बालिका के तीनों ही वर्गों में संत रविदास नगर (भदोही) उप विजेता रहा। ये सभी विजेता व उपविजेता में से चयनित खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय हैण्डबाल प्रतियोगिता में मिर्जापुर मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
   मुख्य अतिथि ने खेल को शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास के लिए भी आवश्यक बताया तथा समाज में खेलों की भूमिका को समझाते हुए सभी को बधाई दी। प्रतियोगिता विद्यालय की क्रीड़ा प्रभारी शिक्षिका मीरा जायसवाल के कुशल नेतृत्व में खेल शिक्षक बलबीर सिंह, एच0 एन0 सिंह व जितेन्द्र कुमार सिंह के सहयोग से सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अन्य विद्यालयों के शिक्षक राहुल सिंह, अनिमेश रजक व हरिष्चन्द्र के साथ-साथ विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों तथा हिण्डालको मनोरंजनालय के वेद प्रकाश, सुदेश्वर प्रसाद तथा प्रमोद कुमार तिवारी का सहयोग अत्यन्त सराहनीय रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *