छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर गौरव दिलाने वाली स्वच्छता दीदियों का पद-प्रक्षालन कर किया जाएगा सम्मान

नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा स्वच्छता संगम का आयोजन*

*स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकाय भी होंगे सम्मानित*

*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 260 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन* 

रायपुर. / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 12 अगस्त को आयोजित ‘स्वच्छता संगम-2025’ में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर गौरव दिलाने वाली स्वच्छता दीदियों का पद-प्रक्षालन कर सम्मान करेंगे। वे इस दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण-2024-25 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को भी सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री बिलासपुर के बहतराई स्थित इंडोर स्टेडियम में दोपहर एक बजे से आयोजित कार्यक्रम में 260 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव तथा केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री श्री तोखन साहू भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. ने बताया कि ‘स्वच्छता संगम’ में शहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अहम योगदान देने वाली स्वच्छता दीदियों का पद-प्रक्षालन कर सम्मानित किया जाएगा। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024-25 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सात नगरीय निकायों को नई दिल्ली में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के हाथों पुरस्कृत होने का गौरव मिला है। कार्यक्रम में इन नगरीय निकायों के साथ ही संभाग स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 30 से अधिक नगरीय निकायों को भी सम्मानित किया जाएगा। 

‘स्वच्छता संगम’ में नगरीय निकायों में स्वच्छता और शहरी सौंदर्यीकरण के मानकों को बढ़ाने के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। इसके माध्यम से शहरी स्वच्छता को बढ़ाने के साथ ही सुशासन से निकायों के प्रशासनिक कौशल में सुधार और नगरीय सौंदर्यीकरण को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता से न केवल शहरों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में मदद मिलेगी, बल्कि यह नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को भी बढ़ाएगी। यह हर नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों को साफ-सफाई और शहरी सौंदर्याकरण की क्षमताओं को पहचान कर उनमें सुधार के लिए प्रेरित करेगा। 

कार्यक्रम में तीन नगर निगमों बिरगांव, भिलाई-चरोदा और धमतरी तथा 43 नगर पालिकाओं में ऑनलाइन संपत्ति कर जमा करने की सुविधा के लिए जीआईएस आधारित प्रॉपर्टी टैक्स लाइव पोर्टल को लॉन्च किया जाएगा। एक साथ 46 शहरों में ऑनलाइन संपत्ति कर जमा करने की सुविधा स्थानीय स्वशासन को आधुनिक बनाने और नागरिकों को घर बैठे सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम है। इससे कर संग्रहण में तेजी आएगी।

*मुख्यमंत्री 63.57 करोड़ के 24 कार्यों का करेंगे लोकार्पण, 197 करोड़ के 25 कार्यों का भूमिपूजन*

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ‘स्वच्छता संगम’ में 260 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। वे बिलासपुर जिले में विभिन्न विभागों के 63 करोड़ 57 लाख रुपए से अधिक की लागत के 24 निर्माण और विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। वे 197 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के 25 कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे। वे कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री एवं चेक भी वितरित करेंगे। 

मुख्यमंत्री बिलासपुर के नूतन चौक में तीन करोड़ 85 लाख रुपए लागत के व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स, कोनी में नौ करोड़ पांच लाख रुपए की लागत के एस.टी.पी., चार करोड़ 82 लाख रुपए लागत के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के कन्या छात्रावास, छह करोड़ 29 लाख रुपए से निर्मित 3.6 किमी लंबाई के नगोई बस्ती से मोढ़े नाका मार्ग, 12 करोड़ 53 लाख रुपए के सात किमी लंबाई के उसलापुर-दैजा मार्ग के चौड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं डामरीकरण कार्य तथा पांच करोड़ 45 लाख रुपए की लागत के साढ़े तीन किमी लंबाई के मंगला भैंसाझार से दीनदयाल कॉलोनी लोखंडी रेलवे फाटक तक टू-लेन सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे। वे बिलासपुर जिले के 11 गांवों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजना का भी लोकार्पण करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *