कोन में हर घर नल योजना हो रही फ्लॉप

सोनभद्र। विकासखंड कोन अंतर्गत जल जीवन मिशन की योजना हर घर नल धरातल पर सफल साबित होती नहीं दिख रही है।  बताया जाता है कि तमाम ग्राम पंचायतों में नल कनेक्शन का कार्य पूरा नहीं किया जा सका है। जबकि कागजों पर पूर्ण दिखा दिया गया है।
ग्रामीणों की मानें तो आधार लेकर कनेक्शन दिए गए हैं, लेकिन तीन चार महीने बीत जाने के बाद भी नलों से एक बूंद भी अभी पानी नहीं आया है। कोन क्षेत्र कचनरवा, नरोईयादार्म, मधुरी, बड़ाप, कुड़वा, बागेसोती, सिंगा, डुबवा, पीपरखाड़  रामगढ़, चांचीकला गांवों में योजना से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। बिहारी प्रसाद यादव  व जोखन प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि बड़ा दुर्भाग्य है कि कचनरवा के बड़ाप, बागेसोती के  सिंगा सहित कई जगहों पर आज तक लोगों को नल कनेक्शन नहीं मिल सका है। बताया कि जहाँ कनेक्शन है वहाँ भी महीनों से पानी नहीं मिल रहा है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश  व्याप्त है। वहीं जिला पंचायत सदस्य छविन्द्र नाथ चेरो ने बताया कि क्षेत्र में अभी तक नल  कनेक्शन तक पूरा नहीं हुआ और न ही लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है   जिससे लोग तमाम बीमारियों के शिकार हो रहे हैं और असामयिक काल के गाल में समा जा रहे हैं। उन्होंने संबंधित विभाग के ऊपर लोगों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में जगह जगह पानी टंकी का निर्माण हुआ था जो मात्र शो पीस बन कर रह गया। वहीं ग्राम पंचायतों में कई हैंडपंप मरम्मत के अभाव में खराब पड़े हुए हैं और हैंडपंप मरम्मत के नाम पर प्रति वर्ष लाखों रुपए का धनराशि आहरण कर लिया जा रहा है।  सूत्रों की मानें तो कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य को कागजों पर पूर्ण दिखा दिया गया है जो जाँच का विषय बना हुआ है।  वरिष्ठ समाजसेवी बिहारी प्रसाद यादव व जोखन  प्रसाद यादव सहित प्रदीप, रमेश, सुदामा, शिव पूजन, रविंदर, नरेश, रोहन और  सहित स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से  शुद्ध पेयजल शुरू कराने की मांग की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *