सोनभद्र, सिंगरौली। सिंगरौली स्थित कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) को खनन के क्षेत्र में उत्पादकता सुधार हेतु उत्कृष्ट योगदान के लिए गत शुक्रवार को प्रतिष्ठित कोल इंडिया प्रोडक्टिविटी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। एनसीएल को यह सम्मान भारतीय औद्योगिक अभियांत्रिकी संस्थान द्वारा तिरुअन्तपुरम में आयोजित 67वें नेशनल कॉन्वेंशन और 9वें इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस एवं नेशनल प्रोडक्टिविटी कांटेस्ट के दौरान दिया गया।
इस अवसर पर पूर्व प्रमुख, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), अध्यक्ष, अंतरिक्ष विभाग एवं सलाहकार, अंतरिक्ष मंत्रालय, भारत सरकार, वी. नारायण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एनसीएल की ओर से महाप्रबंधक (आईईडी), मनोज कुमार सिंह ने यह सम्मान ग्रहण किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
