एनटीपीसी फरीदाबाद ने मनाया वन महोत्सव, 500 पौधे लगाकर दिया हरित मिशन को बढ़ावा

फरीदाबाद,/ एनटीपीसी फरीदाबाद ने हरियाणा वन विभाग के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए वन महोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर हरियाणा सरकार के शहरी स्थानीय निकाय, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज और फरीदाबाद के उप वन संरक्षक (आईएफएस)  विपिन कुमार सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। स्थानीय समुदाय और स्कूली बच्चों की सक्रिय भागीदारी के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 500 पौधे रोपे गए, जो हरियाणा सरकार के हरित मिशन को समर्थन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

एनटीपीसी फरीदाबाद के बीयूएच  अतुल कमलाकर देसाई ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पर्यावरण संरक्षण में एनटीपीसी की भूमिका पर प्रकाश डाला और संस्थान की प्रतिबद्धता को दोहराया। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विपुल गोयल ने बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए और उनकी रचनात्मकता की सराहना की। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उप वन संरक्षक विपिन कुमार सिंह ने एनटीपीसी, स्थानीय प्रशासन और समुदाय के संयुक्त प्रयासों की सराहना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *