सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल में दिनांक 6 अगस्त 2025 को गौतम देब, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर क्षेत्र) एवं कार्यकारी निदेशक (पीएम ) का स्वागत किया गया। उनकी यह यात्रा स्टेशन की व्यापक समीक्षा और रणनीतिक संवाद के उद्देश्य से आयोजित की गई।
निरीक्षण के दौरान श्री देब ने एफजीडी परियोजना स्थल (यूनिट 11), जिप्सम अनलोडिंग एरिया, स्टेज-III एवं V के नियंत्रण कक्ष तथा कार्बन-टू-मेथनॉल प्लांट का दौरा किया। उन्होंने नियंत्रण कक्ष में उपस्थित अधिकारियों से बातचीत कर उनकी कार्यशैली और प्रतिबद्धता की सराहना की।

तत्पश्चात उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें परिचालन दक्षता, नवाचार और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई। साथ ही श्री देब ने वीएसआर ओवरहालिंग टीम, यूनियन व एसोसिएशन प्रतिनिधियों, तथा युवा व महिला अधिकारियों से भी मुलाकात की। उन्होंने टीम भावना, समावेशी कार्य संस्कृति और सामूहिक प्रयासों को सफलता की कुंजी बताया।उनकी यह यात्रा एनटीपीसी विंध्याचल के लिए एक प्रेरणास्पद अवसर रही, जिसमें संगठनात्मक मजबूती और सहयोगात्मक नेतृत्व को विशेष महत्व मिला।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
