पिपरी । नगर पंचायत पिपरी में आज अधिशासी अधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष दिग्विजय प्रताप सिंह की उपस्थिति में सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सफाई मित्रों के क्षमता संवर्धन के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें समस्त सफाई सुपरवाइजर, मास्टर ट्रेनर एवं सफाई मित्रों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नगर क्षेत्र में कचरे के विकेंद्रीकरण एवं पृथक्करण की व्यवस्था को प्रभावी बनाना था। इस अवसर पर जिला प्रबंधक सत्यम पांडेय ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को कचरे के संग्रहण, पृथक्करण एवं वैज्ञानिक निस्तारण के विभिन्न चरणों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सूखे एवं गीले कचरे को स्रोत पर ही अलग करना अत्यंत आवश्यक है, जिससे नगर को स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बनाया जा सके।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों को यह निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने वार्डों में रहवासियों को जागरूक करने के लिए रोस्टर बनाकर घर-घर जाकर प्रशिक्षण दें। मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण के सभी स्वच्छता मानकों की विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे वे जनता के बीच प्रभावशाली ढंग से कचरा प्रबंधन की जानकारी साझा कर सकें।
कार्यक्रम में सहभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए अपने अनुभव साझा किए और स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन का रूप देने की प्रतिबद्धता दोहराई। अध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत पिपरी द्वारा इस प्रकार के नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल नगर को स्वच्छ बनाने में सहायक हैं, बल्कि सफाई कर्मियों की कार्यकुशलता को भी सशक्त बनाते हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
