गाडरवारा। बाल भारती पब्लिक स्कूल, गाडरवारा में 2 अगस्त से 4 अगस्त 2025 तक सत्र 2025-26 के अंतर्गत इंटरस्कूल चेचली ब्लॉक स्तरीय एसजीएफआई बैडमिंटन, शतरंज (चेस) एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बाल भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में अत्यंत शानदार प्रदर्शन किया, अनुशासन, खेल भावना और कौशल का परिचय देते हुए कई विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। टेबल टेनिस (ओपन कैटेगरी) – जिला स्तरीय चयनित विद्यार्थी वैभव बी. वी. लक्ष्य असवाल अनीकेत किशोर ,अर्जन कुमार बैडमिंटन – जिला स्तरीय चयनित विद्यार्थी अंडर-17 बालक वर्ग अनुभव तिवारी ,चित्रार्थ डागा
वेद मल्पानी अंडर-14 बालक वर्ग शौर्य तिवारी अनुराग ढाकड़,अंश,तथागत विहान अंडर-19 बालिका वर्ग श्रीजी रावत,यशिता यादव अंडर-14 बालिका वर्ग फ्रेयल रामटेके
,दिशा कथल,शेमाइका सेनी शतरंज – जिला स्तरीय चयनित विद्यार्थी अंडर-17 बालिका वर्ग गर्गी वर्मा
अंडर-17 बालक वर्ग ऋषभ तिवारी,सौरेश शर्मा,परिशिक्त बोहरे अंडर-14 बालिका वर्ग लक्षिता स्वामी,ऋषिता साहि,आकृति कौरव अंडर-14 बालक वर्ग शौर्य वर्श्नेय
,शौर्य सिंह,अर्नव धिमोले,प्रेरक सिंह,अर्नव स्वामी
सभी विजेता और प्रतिभागी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई!
जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित सभी विद्यार्थियों को ढेरों शुभकामनाएं। विद्यालय को आप पर गर्व है!
प्राचार्य ने एनटीपीसी गाडरवारा को प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु आधारभूत संरचना (इन्फ्रास्ट्रक्चर) में सहयोग प्रदान करने के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
