घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत
अहरौरा, मिर्जापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के हिनौता ग्राम पंचायत के शियूर गांव निवासी एक अधेड़ व्यक्ति जो नौगढ़ अहरौरा के बॉर्डर पर स्थित सिपाही दरी जंगल में शनिवार को अपनी सत्तर अस्सी बकरियों को लेकर बकरी चराने गया था को अज्ञात बदमाशो ने धारदार हथियार और लाठी डंडे से अधमरा कर बकरियों को लूट लिया और लेकर चले गए किसी तरह शनिवार शाम को घर पहुंचे घायल को परिजन इलाज के लिए लेकर अहरौरा स्थित एक निजी अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान रविवार को दोपहर में घायल अधेड़ की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शियुर गांव निवासी 55 वर्षीय लक्ष्मण पाल पुत्र खरपत्तू पाल शनिवार को सुबह अपनी लगभग 80 बकरियों को लेकर को चराने के लिए कड़िया जंगल की तरफ से सिपाई दरी जंगल नौगढ़ की तरफ चला गया इसी बीच कुछ अज्ञात बदमाशो ने हमला बोल दिया और लाठी डंडे से पीट कर अधमरा करते हुए बकरियों को अपने साथ हांक एक गए ।
किसी तरह लक्ष्मण पाल पर बदमाशो द्वारा हमला होने की सूचना जंगल में पशु चरा रहें अन्य लोगों को मिली तो वे घायल के परिजनों को सूचना दिए और लेकर इलाज के लिए अहरौरा आए और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया लेकिन परिजन लेकर अहरौरा स्थित एक निजी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान रविवार को लक्ष्मण की मौत हो गई ।
प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया की घटना नवगढ़ थाना क्षेत्र के सिपाही दरी जंगल की है लेकिन मृतक क्षेत्र के शीयूर गांव का निवासी होने के कारण परिजनो की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण को भेज दिया गया है।
घटना की जांच की जा रही है ।
शियूर के दक्षिण तरफ स्थित पहाड़ी जंगल नौगढ़ के जंगलों तक मिलता है
शियूर गांव के दक्षिण तरफ स्थित पहाड़ी एव जंगली क्षेत्र काफी घना जंगल होने के साथ ही नौगढ़ क्षेत्र के जंगल से सटा हुआ है इन जंगलों में क्षेत्र के पशुपालक अपने पशुओं को लेकर बरसात के मौसम में चराने जाते है और बहुत से पशु पालक तो जंगल में डेरा बनाकर रहते भी है।
मृतक के पुत्र राकेश पाल ने बताया की मारपीट कर जबरन बकरियों को ले जानें के कारण लगभग एक दर्जन बकरियो की मौत जंगल में ही हो गई है।
ग्राम प्रधान रामनारायण ने बताया घटना चंदौली जनपद के नौगढ़ थाना क्षेत्र के सिपाई देई जंगल के पास की है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।