किसान सम्मान समारोह का आयोजन हुआ सम्पन्न

करमा,सोनभद्र। मगुराही कृषि  परिसर में शनिवार को बीसवीं किसान सम्मान निधि समारोह का आयोजित किया गया । किसान सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल रही, विशिष्ट अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राम लखन सिंह व दिनेश वियार अपना दल प्रांतीय सचिव रहे। तथा कार्यक्रम प्रभारी राजेश कुमार मिश्र रहे। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल ने दीपक जला कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया।

तत्पश्चात प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का वीडियो ब्रीफ के माध्यम से उपस्थित किसानों को पर्दे पर दिखाया गया। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्दबोधन के समाप्ति के बाद उप कृषि निदेशक जय प्रकाश के द्वारा मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष का अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वीरेन्द्र कुमार जिला कृषि अधिकारी द्वारा राजेश कुमार मिश्र का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया,अमित कुमार चौबे भूमि संरक्षण अधिकारी ने पूर्व जिला अध्यक्ष राम लखन सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
  मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी  सरकार ने हर गरीब आदिवासियों के सपने को साकार किया है।नारी सम्मान को बढ़ावा दिया है। हम बहन बेटियां अपने अपने सपने पूरे कर रहे हैं। । कार्यक्रम का संचालन कुमारी आराध्या सिंह ने किया। अन्त में वीरेंद्र कुमार जिला कृषि अधिकारी ने कार्यक्रम ने कहा कि आप किसान भाई आए अपना समय दिए इसके लिए कृषि विभाग की तरफ से आप सभी लोगों का मैं धन्यवाद करता हूं कि आपके आने से यह कार्यक्रम सफल हुआ और कृषि निदेशक के निर्देश क्रम में कार्यक्रम को समाप्त की घोषणा की जाती है। इस मौके पर हजारों किसान उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *