दुद्धी,सोनभद्र। शनिवार को दुद्धी तहसील सभागार कक्ष में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा की गई।तहसील समाधान दिवस पर विभिन्न समस्याओं से युक्त कुल 67 जन शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिसमें 5 मामले को मौके पर निस्तारण किया गया तथा 2 मामले का निस्तारण टीम द्वारा किया गया।सबसे अधिक मामले भूमि विवाद से संबंधित आए, जहां डीएम ने संज्ञान लेते हुए तहसीलदार को समाधान के लिए निर्देशित किया।
डी एम बद्रीनाथ सिंह ने अधिकारियों को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि शासन के मंशानुसार तहसील समाधान दिवस पर आयी समस्याओं को संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण तरीके से एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके एसपी अशोक कुमार मीणा,एसडीएम निखिल यादव, डीपीआरओ नमिता शरण, डी डी ओ हेमंत सिंह, डी एफ ओ कमल कुमार, ए सीएमओ डॉ आर जी यादव, तहसीलदार अंजनी कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार, ओपी सिंह, पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार राय, बीडीओ राम विशाल चौरसिया, उत्कर्ष सक्सेना, दिनेश कुमार मिश्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेमशंकर राम, ईओ भोला सिंह कुशवाहा, अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।