– रॉबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में 4 अगस्त को प्रातःकालीन योग सत्र में होगा कार्यक्रम
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में पतंजलि योग समिति सोनभद्र व पतंजलि किसान सेवा समिति सोनभद्र के तत्वावधान में 4 अगस्त को प्रातःकालीन योग सत्र में जड़ी बूटी दिवस के रूप में आचार्य बालकृष्ण जी का जन्मदिवस मनाया जाएगा।
किसान सेवा समिति सोनभद्र के जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडेय ने बताया कि पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी एडवोकेट व किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी अरुण जी के तत्वाधान में प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी 4 अगस्त 2025 दिन सोमवार को प्रातः 4:30 बजे से 6:30 बजे के बीच सोनभद्र बार सभागार नियमित योग कक्षा में आचार्य बालकृष्ण जी का जन्म दिवस/जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि हम सभी के बीच कार्यक्रम में हरिद्वार से अतिथि आ रहे हैं, जिसमें पतंजलि योग समिति राज्य प्रभारी दुर्गेश योगी जी, भारत स्वाभिमान सह राज्य प्रभारी संदेश योगी जी, राज्य कार्य सदस्य धीरज जी, भदोही जनपद के पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी सुरेश जी, मिर्जापुर जनपद के पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी शिव मूरत योगी जी का आगमन हो रहा है। इस अवसर पर हम लोगों को बहुत कुछ सीखने और सुनने का मौका मिलेगा। इसलिए सभी पदाधिकारी, प्रमुख एवं शिक्षक सहयोग शिक्षक तथा योग साधक भाई-बहन 4 अगस्त 2025 को प्रातःअतिथियों के आने से पूर्व अपना जगह सुनिश्चित कर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। जिन योग साधक के पास अंग वस्त्र होगा वे लगाकर आएंगे, सभी योग साधक सफेद वस्त्र में रहेंगे तो अच्छा रहेगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।