यह सम्मान केवल मेरा नहीं, उन सभी साथियों का भी है जिन्होंने मेरे साथ मिलकर संगठन को आगे बढ़ाया – कार्यकारी निदेशक
एनटीपीसी सिंगरौली के कार्यकारी निदेशक राजीव अकोटकर हुए सेवानिवृत्त
सोनभद्र। एनटीपीसी लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक राजीव अकोटकर ने दिनांक 31 जुलाई 2025 को, अपने लगभग 36 वर्षों के शानदार और प्रेरणादायी करियर के बाद, सेवानिवृत्ति ग्रहण की। सन् 1988 में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, जबलपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद राजीव अकोटकर ने अपनी करियर यात्रा की शुरुआत 1989 में एनटीपीसी के सीसी-ईओसी, नोएडा में ईटी ट्रेनी के रूप में की, और लगातार कड़ी मेहनत, ईमानदारी और समर्पण के साथ विभिन्न विभागों व विंध्याचल, नबीनगर, सोलापुर तथा सिंगरौली जैसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए, संगठन की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनका कुल सेवा काल लगभग 36 साल रहा। 2023 में श्री अकोटकर को एनटीपीसी सिंगरौली के हेड ऑफ प्रोजेक्ट के रूप में नियुक्त किया गया तथा 2025 में उन्हें कार्यकारी निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया।
31 जुलाई 2025 को उनकी सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में स्थानीय मनोरंजन केंद्र में एक भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें एनटीपीसी सिंगरौली के सभी वरिष्ठ अधिकारियों, सहकर्मियों और कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस सम्मानजनक अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री अकोटकर ने कहा कि, “यह पद और यह सम्मान केवल मेरा नहीं, उन सभी साथियों का भी है जिन्होंने मेरे साथ मिलकर संगठन को आगे बढ़ाया। मैं एनटीपीसी की कोर वैल्यूज़, मिशन और विज़न को लेकर सदैव प्रतिबद्ध रहा हूं और आगे भी इसकी सफलता की कामना करता रहूंगा।” इस अवसर एनटीपीसी सिंगरौली परिवार द्वारा उन्हें सेवानिवृत्ति के उपरांत स्वस्थ, सक्रिय और सुखद जीवन की शुभकामनाएं दी गयीं।
कार्यक्रम का सफल संचालन अनुग्रह मिश्रा, उप प्रबन्धक (मानव संसाधन) ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ ओम प्रकाश, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं राजभाषा) ने किया जिसमें उन्होने कहा कि, अकोटकर जी का समर्पण, नेतृत्व क्षमता और सहज व्यक्तित्व एनटीपीसी परिवार के लिए एक प्रेरणा का स्रोत रहा है। हमारा पूरा एनटीपीसी सिंगरौली परिवार उन्हें सेवानिवृत्ति के उपरांत स्वस्थ, सक्रिय और सुखद जीवन की शुभकामनाएं देता है।“ इसके पश्चात् उन्होंने श्री अकोटकर जी के सम्मान में लिखी अपनी एक स्वनिर्मित कविता का पाठ किया, जिसने समूचे वातावरण को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के जोसफ बास्टियन, मुख्य महाप्रबंधक (ऑपरेशन एंड मेंटेनेन्स), सी.एच. किशोर कुमार, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एंड एडीएम), रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), पीयूष श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (बीई एंड रसायन), सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं एनटीपीसी कर्मचारियों के परिवार जन आदि सम्मिलित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।