जनहित की समस्याओं को लेकर सिंधिया से मिले भाजपा मंत्री

मनोज पांडेय

प्रयागराज। भाजपा जिला मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने आज दिल्ली में केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं जौरा, कैलारस, सबलगढ़ में विभिन्न जनहित के कार्यों हेतु लिखित निवेदन पत्र दिए। निवेदन पत्र में मुरैना गांव से पहले महर्षि योगी स्कूल से टेकरी तक एलिवेटेड रोड ताकि ग्वालियर जाने के लिए मुरैना नहीं जाना पड़े, चंबल एक्सप्रेसव के एलाइनमेंट को बदलकर नहर के पैरेलल शासकीय जमीन का उपयोग निर्माण के लिए करने के संबंध में, कैलारस से शिवपुरी वाया पहाड़गढ़, कन्हार, सहसराम को फोरलेन डिवाइडर वाली रोड की स्वीकृति, नवीन रेलवे स्टेशन सबलगढ़ के पास नहर पर पुल बनाने के संबंध में ताकि सबलगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र के रहवासी सीधे नवीन रेलवे स्टेशन पर आ सकें। जोरा से पगारा डैम से ग्वालियर जाने वाले रोड पर पुल का निर्माण की स्वीकृति। छेरा से सुमावली रोड के बीच नदी पर पुल निर्माण कार्य, ताकि ग्वालियर जाने के लिए सुगम रास्ता उपलब्ध हो सके। सुजर्मा, रामपुर, झुंडपुरा, टेंटरा, सेमई में सिंगल हैंडेड पोस्ट ऑफिस की स्थापना। सन 2016 में सबलगढ़ में बंद हुए पोस्ट ऑफिस को फिर से चालू करने के संबंध में, ताकि वहां के आमजन को सुविधा प्राप्त हो सके। सिंधिया ने उपरोक्त सभी जनहित के कार्यों की स्वीकृति हेतु आश्वासन दिया है। भाजपा जिला मंत्री शुक्ला नेमहाराज साहब का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया हे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *