“प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना” का लाभ लें और देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें – नीरज श्रीवास्तव

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के प्रचार प्रसार हेतु कार्यशाला का आयोजन

, रेणुकूट। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा देश में रोजगार सृजन, वित्तीय साक्षरता, सामाजिक सुरक्षा को सशक्त करने तथा युवाओं को रोजगार हेतु सक्षम बनाने के उद्देश्य से घोषित की गई “प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना” के प्रति नियोक्ताओं एवं सामान्य जन-मानस में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, वाराणसी द्वारा पहल कर एक संगोष्ठी का आयोजन हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, रेणुकूट, सोनभद्र में किया गया जिसकी अध्यक्षता  नीरज श्रीवास्तव, भविष्य निधि आयुक्त/ प्रभारी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, वाराणसी ने की। 

संगोष्ठी में क.भ. निधि संगठन, वाराणसी से  मनोरंजन कुमार सिंह (लेखाधिकारी),  नील कमल (अनुभाग पर्यवेक्षक) एवं  रमणीक (वरिष्ठ सामाजिक सुरक्षा सहायक), हिण्डाल्को रेणुकूट से जनसम्पर्क अधिकारी  यशवंत कुमार, हिण्डाल्को अकाउंट्स विभाग के वरिष्ठ अधिकारी  मनीष कुमार माहेश्वरी, विमल रहेजा, प्रदीप मिश्रा, हिण्डाल्को पीएफ विभाग से श्रीमती उर्वशी सेठ,  रवि जैन,  राहुल श्रीवास्तव,  संतोष कुमार दीक्षित,  अरविंद पांडेय,  आलोक कुमार श्रीवास्तव एवं  अरविंद धर द्विवेदी समेत विभिन्न कॉन्ट्रैक्टर्स जैसे- मेसर्स अनीता कन्स्ट्रक्शन, मेसर्स जायसवाल कन्स्ट्रक्शन, मेसर्स टेक्नो इंजीनियरिंग, मेसर्स ए. के. ट्रेडर्स, मेसर्स भुलन कन्स्ट्रक्शन, मेसर्स जायसवाल एण्ड ब्रदर्स कन्स्ट्रक्शन के अनुज्ञापी, श्रमिक प्रतिनिधि, श्रमिकगण आदि मौजूद रहे। साथ ही इस अवसर पर क्षेत्र के अन्य प्रमुख प्रतिष्ठान मेसर्स आदित्य बिड़ला केमिकल्स लिमिटेड, रेणुकूट से  ईआर विभाग के अधिकारी  निधीश गौर व  रोहित सिंह ने इस संगोष्ठी में प्रतिभाग किया।

बैठक में भविष्य निधि संगठन से आए दल नें “प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना” की विशेषताओं का विस्तृत उल्लेख कर प्रतिभागियों को इस योजना से श्रमिकों तथा नियोक्ताओं दोनों को होने वाले लाभों के विषय में बताया। प्रतिभागियों द्वारा कार्यक्रम में अत्यंत सक्रियता से प्रतिभाग किया गया एवं योजना से जुड़े जिज्ञासाओं/ प्रश्नों को पूछा गया जिनका उत्तर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से आए दल द्वारा दिया गया। 

इस संगोष्ठी में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त/ प्रभारी ने सभी प्रतिभागियों से अपील की कि औपचारिक कार्यबल में अधिक युवाओं के समावेश तथा निरंतर रोजगार के माध्यम से श्रमिकों में बेहतर रोजगार क्षमता विकसित करने एवं नियोक्ताओं द्वारा अतिरिक्त रोजगार सृजन में लागत की भरपाई तथा बढ़ी हुई कार्यबल उत्पादकता को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा घोषित किए गए इस योजना का वह भरपूर लाभ लें और देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। 

अंत में हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज़ तथा अदित्य बिड़ला केमिकल इंडस्ट्रीज़ के अधिकारियों द्वारा केंद्र सरकार द्वारा लाई गई इस योजना को अत्यंत सराहा गया तथा इसका लाभ उठाने का आश्वासन देते हुए क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *