नागपुर। तकनीकी संवाद, ज्ञान-विनिमय तथा उद्योग एवं अकादमिक जगत के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से WCL, VNIT नागपुर के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग तथा खान सुरक्षा महानिदेशालय ने संयुक्त रूप से “सुरक्षित तथा स्मार्ट माइनिंग प्रैक्टिसेज़” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया । कार्यक्रम में WCL, VNIT तथा DGMS के वरिष्ठ अधिकारियों एवं विशेषज्ञों ने मिलकर खनन क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख तकनीकी एवं भू-तकनीकी चुनौतियों पर गहन विचार-मंथन किया । कार्यशाला में ओपन कास्ट खदानों की स्लोप डिजाईन, निगरानी तथा दीर्घकालिक भू-तकनीकी सुरक्षा “बेंचों तथा डंप ढलानों की स्थिरता” एवं भूमिगत खनन में स्थायित्व बनाए रखने के लिए टिकाऊ सपोर्ट सिस्टम और पेस्ट-फिलिंग तकनीक की भूमिका से संबंधित “ग्राउंड कंट्रोल पर विशेष ध्यान के साथ पेस्ट-फिलिंग तकनीक” जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सत्र आयोजित किए गए । इस दौरान सैटेलाइट आधारित स्लोप मॉनिटरिंग पर एक विशेष प्रस्तुति भी दी गई ।
कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में WCL के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक जय प्रकाश द्विवेदी, खान सुरक्षा महानिदेशालय के उप महानिदेशक, पश्चिमी क्षेत्र रामावतार मीणा, VNIT, नागपुर के निदेशक पी. एल. पटेल ने अपने विचार साझा किए । इस समारोह में WCL के निदेशक तकनीकी (संचालन) अनिल कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी (योज. एवं परि.) आनंदजी प्रसाद, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे, खान सुरक्षा महानिदेशालय उत्तरी क्षेत्र, गाज़ियाबाद के खान सुरक्षा निदेशक, नागपुर रीजन-I अल्ताफ हुसैन अंसारी, खान सुरक्षा निदेशक, पश्चिमी क्षेत्र, नागपुर आफ़ताब अहमद, खान सुरक्षा निदेशक, नागपुर रीजन -I, पश्चिमी क्षेत्र, नागपुर श्री प्रफुल्ल रंजन ठाकुर, खान सुरक्षा निदेशक, नागपुर क्षेत्र-II, पश्चिमी क्षेत्र, नागपुर दुर्गा शंकर साल्वी, संकाय सदस्य, VNIT नागपुर आर. आर. येरपुडे, प्रमुख, खनन अभियांत्रिकी विभाग VNIT डॉ. ए. के. अग्रवाल, सभी क्षेत्रों के क्षेत्रीय महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारी गण विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।