किसानों की समस्या को लेकर विध्य किसान मंच के बैनर तले भूख हड़ताल करेंगे किसान

सोनभद्र। सदर तहसील परिसर में सोमवार को विध्य किसान मंच के बैनर तले किसान विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल करेंगे ।पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश मिश्रा ने बताया कि धान की रोपाई चल रही है और साधन सहकारी समितियों व बाजार में दुकानों पर खाद नही मिल रहीं है।
प्रतिनिधि उदासीन है जो होर्डिंग लगवाने में व्यस्त व स्वहित साधना में मस्त है, किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे है प्रतिनिधि व सरकार कम्पोस्ट खाद व श्री अन्न की खेती करने का सुझाव दे रही है किसान खाद माग रहे है जिसके बदले मे सुझाव दिया जा रहा हैं। सरकार खुद के हाथों से खुद को पीठ थपथपा रही है और खाद मार्केट से गायब है देश अन्तरिक्ष की उड़ान भर रह है लेकिन किसानों को मुफ्त सुझाव देकर श्री अन्न कि खेती कर अठारवी सदी में पहुचाने का कार्य किया जा रहा है।  एक तरफ सरकार किसानों की आय दुगना करने की बात कर रही है लेकिन डी० ए० पी० न पड़ने से उत्पादन आधा होगा तो आय कैसे दुगना होगी यदि तत्काल प्रभाव से खाद उपलब्ध नही करायी गई तो सोमवार को कचहरी परिसर मे विध्य किसान मंच के बैनर तले भूख हड़ताल उपवास करेंगें। श्री मिश्रा ने कहा कि किसानों को शीघ्राति शीघ्र खाद दिलवाई जाये। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *