अधिवक्ताओं से ली बिन्दुवार जानकारी,बोले उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी रिपोर्ट
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित उप निबंधन कार्यालय(रजिस्ट्री ऑफिस) में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत की जाँच करने टीम शनिवार को दुद्धी पहुंची। जाँच टीम ने विन्दुवार सभी विन्दुओं पर जाँच-पड़ताल की। टीम ने अधिवक्ताओं से निबंधन कार्यालय की गतिविधियों एवं कार्य शैली को लेकर बातचीत की तो अधिवक्ताओं ने बताया कि रजिस्ट्री ऑफिस में प्राइवेट व्यक्तियों को बैठाकर प्रत्येक रजिस्ट्री पर अलग से चढ़ावा लिया जाता है और जो अधिवक्ता चढ़ावा नही देता हैं उसे कोई न कोई कमी दिखाकर परेशान किया जाता है। इसके अलावा बंधक भूमि की रजिस्ट्री भी पैसे लेकर की जाती हैं और जो अधिवक्ता सुविधा शुल्क नहीं देते उनका बैनामा बंधक बताकर वापस कर दिया जाता है जबकि दर्जनों ऐसे बैनामा हुए हैं जिनका रिकॉर्ड भी मौजूद है।
जाँच अधिकारी सहायक महानिरीक्षक अर्जुन श्रीवास्तव ने बताया कि अधिवक्ताओं की शिकायत पर शासन ने जाँच हेतु मुझे भेजा हैं, यहां पर आकर दोनों पक्षो की बात हमने सुनी तथा साक्ष्य भी लिए हैं। अधिवक्ताओं से मिलकर सभी शिकायतों को बिन्दुवार नोट कर लिया गया। एक-दो दिनों में जाँच रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी। इस मौके पर उप निबंधन अधिकारी पुष्पराज श्रीवास्तव, वरिष्ठ लिपिक श्यामधर यादव एवं दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभु सिंह, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, विष्णुकांत तिवारी, सत्यनारायण यादव,जवाहर लाल सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।