सीईएल कर्मचारियों के लिए नि:शुल्‍क नेत्र जॉच शिविर का आयोजन 

दिल्ली। शनिवार को मानव अस्‍पताल कविनगर, गाजियाबाद द्वारा  सीईएल कर्मचारियों के लिए नि:शुल्‍क नेत्र जॉच शिविर का आयोजन किया गया।  जॉच शिविर में सीईएल के कर्मचारियों की रक्‍त चाप, शुगर, खून की जॉच एवं ऑखों की जॉच की गई ।

शिविर का उद्घाटन कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक  चेतन प्रकाश जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों एवं अस्पताल के स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य को यदि अच्छा रखना है तो समय समय पर शरीर की जांच कराते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक नहीं होगा तब तक वह एक अच्छा कर्मचारी नहीं बन सकता क्योंकि स्वास्थ्य से बड़ा संसार में कुछ नहीं है।शि‍विर का आयोजन कम्‍पनी कर्मचारियों को नि:शुल्‍क परामर्श एवं बिना अवकाश किए जॉच कराने के लिए किया गया । जिन कर्मचारियों के रक्‍त की जॉच की गई है उनकी रिपोर्ट अस्‍पताल द्वारा कम्‍पनी को भिजवाई जायेगी जिसको कर्मचारियों को कम्‍पनी द्वारा सम्‍बंधित कर्मचारियों को वितरित कर दिया जायेगा।

 शिविर में मानव अस्‍तपाल के वरिष्‍ठ नेत्र चिकित्‍सक डाॅ फैजान अली, वरिष्‍ठ फिजिशियन डॉ0 मारूफ, डा0 प्रवीन कुमार, डॉ रितेेश, डॉ0 अनस चौधरी सचिन, भारती अफसाना, गुलफाम एवं फैजान ने  भाग लिया । जबकि सीईएल के श्री रजत गर्ग, महाप्रबन्‍धक (मानव संसाधन),  पंकज खन्‍ना, महाप्रबन्‍धक, (वित्‍त एवं लेखा), विकास त्‍यागी, उपमहाप्रबन्‍धक, (मानव संसाधन एवं सुरक्षा) तथा कृष्‍ण वीर सिहॅ चौधरी, जनसम्‍पर्क अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।  शिविर में 140 कर्मचारियों द्वारा अपनी स्‍वास्‍थ्‍य जॉच कराई गई । जांच शिविर का समस्त प्रबंध सी ई एल द्वारा किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *