पीवीयूएनएल की बनहरदी कोयला खनन परियोजना द्वारा      फलदार पौधों का वितरण

 बनहरदी/ सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत पीवीयूएनएल की बनहरदी कोयला खनन परियोजना द्वारा ग्राम आन में 300 तथा ग्राम सासंग में 300, उच्च किस्म के फलदार वृक्षों के पौधों (आम, अमरूद, लीची, एवं चीकू) का वितरण परियोजना प्रभावित परिवारों बीच किया गया। 

इस कार्यक्रम का शुभारंभ  एम. चंद्रशेगर ( अपर महाप्रबंधक एवं एचओडी बनहरदी कोल ब्लॉक) द्वारा किया गया। जिनके साथ डॉ. आर बी सिंह  अपर महा प्रबंधक (खनन, भू अर्जन/ पुनर्वास),  अमरेश चंद्र राउल ( उप महाप्रबंधक —भू अर्जन /पुनर्वास),  विनेश कुमार, (वरिष्ठ प्रबंधक R &R,)  अबीरलाल नाथ एवं  कुमारी पूजा (Executive -R&R) उपस्थित रहे।

इसके अलावा जनता प्रतिनिधि  सशी यादव ग्राम सासंग तथा राजन भगत ग्राम आन द्वारा कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए पौधा वितरण में योगदान दिया गया। पौधा वितरण के दौरान ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया उन्होंने परियोजना प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए इस पहल की सराहना की गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *