बिड़ला कार्बन सीएसआर के तहत वोकेशनल ट्रेनिंग प्राप्त प्रशिक्षुओं का विदाई समारोह संपन्न

ब्यूटीशियन, टेलरिंग, हैंडीक्राफ्ट व मेहंदी कोर्स पूरा करने वाली बालिकाओं ने प्रस्तुत की प्रतिभा की झलक

रेणुकूट। नगर स्थित निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान बिड़ला कार्बन के सीएसआर विभाग द्वारा संचालित वोकेशनल ट्रेनिंग कोर्स में प्रशिक्षित बालिकाओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उन बालिकाओं के सम्मान में रखा गया जिन्होंने 6 महीने की अवधि में ब्यूटीशियन, टेलरिंग, हैंडीक्राफ्ट और मेहंदी जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को सफलता पूर्वक पूर्ण किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल की अध्यक्षा मोनिका सब्बरवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें डांस प्रतियोगिता, कलात्मक प्रस्तुतियाँ और हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। प्रशिक्षुओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस कोर्स ने उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक नई राह दिखाई है। कई बालिकाओं ने बताया कि उन्होंने न केवल हुनर सीखा है बल्कि अब वे अपने कौशल को छोटे व्यवसाय के रूप में आगे बढ़ाने की योजना बना रही हैं।

कार्यक्रम के दौरान 42 प्रतिभाशाली प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र और पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। कुल 87 लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे, जिनमें महिला मंडल की सदस्याएं राजकुमारी यादव, ममता पांडेय, अपर्णा पांडेय, सीएसआर प्रभारी निवेदिता मुखर्जी और अन्य कम्युनिटी की महिलाएं शामिल थीं। कार्यक्रम के सफल आयोजन ने न केवल प्रशिक्षुओं का उत्साह बढ़ाया बल्कि समाज में व्यावसायिक शिक्षा की अहमियत को भी रेखांकित किया। बिड़ला कार्बन के इस प्रयास को स्थानीय समुदाय ने सराहना की है और भविष्य में इस तरह की और पहल की अपेक्षा जताई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *