रविवार को पचास हजार श्रद्धालुओं ने भंडारी देवी की चरणों में टेका मत्था
अहरौरा, मिर्जापुर / नगर के उत्तर तरफ ऊंचे पहाड़ पर क्षेत्र की कुल देवी के रुप में विराजमान मां भंडारी देवी की चरणों में रविवार को लगभग पचास हजार श्रद्धालुओ ने मत्था टेक अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए मां भंडारी से मिन्नत मांगी और प्रार्थना किया तथा मां को नारियल चुनरी चढ़ाया ।

बता दें की सावन माह में मां भंडारी देवी धाम पर मेला लगता है और सावन माह के रविवार और मंगलवार को श्रद्धालुओ को भारी भीड़ रहती है।
सावन के दुसरे रविवार को भंडारी देवी के धाम पर भक्तो का रेला लगा रहा जनपद के विभिन्न गांवों के साथ ही चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र से ट्रैक्टर ट्राली, टेम्पो, कार से पहुंची हजारों महिलाओं सहित अन्य लोगो ने मां भंडारी की चरणों में मत्था नवाया और मां को नारियल, चुनरी, माला फल फूल इत्यादि चढ़ाया। और ठोकवा पूड़ी बनाकर भोग लगाया।
और काफी लोगों ने अपने अपने बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराएं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।