सोनभद्र। शाहगंज थाना क्षेत्र के सीकरी गांव में बृहस्पतिवार की देर शाम पुल से पैर फिसल कर गिरे युवक की पानी में डूबने से मौत हो गयी।
बताया जाता है कि शाहगंज थाना क्षेत्र के सीकरी गांव निवासी नंदलाल 22 वर्ष पुत्र नारायण जो घर से कुछ दूरी पर स्थित पुल पर खड़ा हो कर बीते कुछ दिनों से हो रही बरसात के पानी व बहते पानी मौसम में कुछ लोगों के साथ गया हुआ था कि अचानक पुल से उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। आस पास के लोग यह देख शोर मचाने लगे उधर यह सुनते ही गांव के कुछ लोग पानी में कूद कर उसको बाहर निकाला फिर हालत गंभीर देखते हुए अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।