बैजू बाबा बैजनाथ धाम मंदिर जल लेने निकले कांवरिया

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर के अंबेडकर नगर स्थित बैजू बाबा बैजनाथ धाम मंदिर से शुक्रवार को विंध्याचल से गंगाजल लेने के लिए कांवरियों का जत्था गाजे बाजे के साथ रवाना।  कार्यक्रम के संयोजक बृजलाल सरोज, आशा देवी ने बताया कि विगत कई वर्षों से विंध्याचल धाम गंगा जी से जल लेकर  बाबा भोलेनाथ को कांवरियों द्वारा जलाभिषेक किया जाता है।
संयोजक ने कहा कि गंगा में स्नान कर जल भरकर पहले धाम परिसर में पूजा अर्चना व जलाभिषेक कर कांवरिया अपनी कांवर यात्रा का शुभारंभ करते हैं। बोल बम के महामंत्र का जाप करते हुए कांवरिया  धाम से लगभग 70 किलोमीटर  पग की यात्रा कर  बाबा भोलेनाथ के दरबार में पहुंचकर ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक करते हैं। श्रावणी मेला को लेकर विंध्याचल से बाबाधाम तक कांवरिया पैदल पथ गेरुआ मय हो गया है। बोल बम के जयकारे लगाने से माहौल भक्तिमय हो गया है। शिव भक्ति में लीन कांवरिया को न तो धूप और न ही बारिश का भय है। वही कांवरिया बोल बम, हर – हर महादेव के जयकारे लगाते हुए दिनभर कांवरिया पथ शिव भक्त चलते रहे। इस मौके पर सुरेश सरोज, संजना, रितु रानी राज, गुड़िया, नैना देवी, दिलीप सिंह, प्रहलाद मौर्य, उषा मौर्य समेत अन्य शामिल है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *