माटी कला के कारीगरो को मिलेगा निःशुल्क विद्युत चालित कुम्हारी चाक

सोनभद्र।  जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गौतम त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित माटी कला टूल-किट्स योजनान्तर्गत मिट्टी कार्य से जुड़े हुए परम्परागत कारीगारों को उनके जीवन स्तर में सुधार एवं उनके आय में वृद्धि के उद्देश्य से विभाग को वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु विद्युत चालित चाक (इलेक्ट्रानिक चाक) के निःशुल्क वितरण हेतु 30 व्यक्तियों का भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 07 जून, 2025 तक थी। परन्तु भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन पत्रों की संख्या पूर्ण न होने के कारण आवेदन प्रक्रिया पुनः प्रारम्भ की गयी है जिसकी अन्तिम तिथि 26 जुलाई,2025 निर्धारित की गयी है माटी कला के परम्परागत कारीगर अपना आवेदन  पर ऑनलाइन कर सकते है। आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय निकट मिशन अस्पताल के पास राबर्ट्सगंज सोनभद्र में जमा कर सकते है। ताकि उनके चयन की कार्यवाही कराई जा सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *