शिवसागर। सावन माह में कांवड़ यात्रा के सुचारु संचालन को लेकर गुरुवार को शिवसागर भोजपुरिया परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान बोल बम यात्रा के आयोजन में आने वाली चुनौतियों और सामाजिक जिम्मेदारियों पर चर्चा की गई।
प्रतिनिधिमंडल में परिषद के जिला अध्यक्ष बीटू गुप्ता, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा तथा चंदन गिरी शामिल थे। उन्होंने उपायुक्त का ध्यान इस ओर आकर्षित किया कि कुछ असामाजिक तत्व कांवड़ यात्रा के दौरान तेज आवाज़ में डीजे पर पार्टी सॉन्ग बजाते हैं तथा शराब और भांग का सेवन करते हैं, जिससे यात्रा की पवित्रता प्रभावित होती है। इस पर उपायुक्त ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि प्रशासन इस विषय को गंभीरता से लेगा और यात्रा की गरिमा बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा। परिषद के अध्यक्ष बीटू गुप्ता ने उपायुक्त के सकारात्मक रुख का स्वागत किया और कहा कि प्रशासन की यह पहल धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित होगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।