सोनभद्र। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर मिर्जापुर मंडल में परिवर्तन किया। जिसमें सोनभद्र का पुनः जिलाध्यक्ष बी.सागर को बागडोर सौंपा है। जबकि जिला प्रभारी डॉ ओपी मौर्य को बागडोर सौंपा गया। जिससे कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बी.सागर का माल्यार्पण कर स्वागत किया। साथ ही साथ डा0ओपी मौर्य भी स्वागत किया गया। बहुजन समाज पार्टी के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष बी.सागर ने इस दौरान कहा कि संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो जिम्मेदारी सौंपी हैं उसे बखूबी निभाउंगा। साथ ही बहुजन समाज पार्टी के अनुशासन में रहकर पार्टी में मजबूती लाऊंगा और आने वाले पंचायत चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों की ज्यादा से ज्यादा सीटों को जिताकर बहन कुमारी मायावती के हाथों को मजबूत करने का काम करूंगा। संतो, गुरुओं महापुरुषों के बताए गए रास्ते पर चलकर मिशन संगठन के कारवां को आगे बढ़ाता रहूंगा। जिला प्रभारी बनाए जाने पर डॉ0ओपी मौर्य ने बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का आभार प्रकट करता हूं और अपने पद का सच्ची निष्ठा इमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए संगठन को मजबूत करने का काम करुंगा। डाॅ0 राम अवतार चौहान मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल ने कहा कि बहन कुमारी मायावती राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देश पर बनाए गए सभी पदाधिकारियों का स्वागत है। कार्यकर्ता अविनाश शुक्ला, बलवंत रंगीला, अमन मौर्य, कृष्ण कुमार उर्फ टॉम बाबा गिरी, पवन प्रधान, प्रेम नाथ गौतम, भगवानदास भारती, राम आसरे भारती, विक्रम पटेल, विद्या भारती, मुन्ना भारती, महेश मौर्य, उमेश मौर्य, राम लखन देहाती, शंकर प्रसाद, गोपाल दास, कौशल महेश भारती, शिवकुमार गोड, जनार्दन पटेल, धर्मेंद्र भारती, छोटेलाल, धर्मेश तिवारी, प्रदीप पांडेय, अवधेश विश्वकर्मा, जेपी भारती, छबीलाल भारती, रामबली भारतीय आदि मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
