फर्जी मुकदमा से लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रही भाजपा – कांग्रेस

सोनभद्र। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के विरुद्ध वाराणसी में दर्ज मुकदमे को लेकर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ व जिला महासचिव इनामुलहक अंसारी की अगुवाई मे पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का विरोध किया। ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल का ध्यान जनपद वाराणसी की ओर आकृष्ट कराया कि सनातनी, पावन आस्था व विश्वास, धार्मिक मान्यता वाले शहर काशी में आम जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। सावन के इस पवित्र मास में भी श्रद्धालुओं की सुविधा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। डबल इंजन की सरकार फर्जी विकास का ढिंढोरा पीट रही है और सिर्फ लुभावने नारे तक सीमित है। जनप्रतिनिधियों द्वारा आम जनता की तकलीफों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने पर दमनात्मक कार्यवाही की जा रही है और फर्जी मुकदमा दर्ज करवाकर लोकतंत्र को कुचलने का काम किया जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण 10 जुलाई,2025 को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री के नेतृत्व में वाराणसी के जिला एवं शहर अध्यक्ष सहित 10 कांग्रेसजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया जोकि फर्जी मुकदमा है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।  प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ वाराणसी के जिला एवं शहर अध्यक्ष सहित तमाम कांग्रेसजनों ने वाराणसी में जलभराव, ध्वस्त सीवर, पीड़ित दुकानदार, रोपवे, जाम से परेशान जनता, कांवर यात्रियों की समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु पदयात्रा निकाल रहे थे। जिस पर प्रदेश सरकार के इशारे पर वाराणसी के सिगरा थाने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री सहित 10 कांग्रेसजनों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। वाराणसी के सिगरा थाने में दर्ज फर्जी एफआईआर को रद्द कराने हेतु प्रदेश सरकार को निर्देशित करने एवं सावन माह में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु समुचित व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में राजबली पांडेय, मोहम्मद सौदागर, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता, राजन पांडेय, राहुल सिंह पटेल, लल्लू राम पांडेय, मो हनीफ आदि रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *