(अन्य समाजसेवी संस्थाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने भाटिया जी, ऐसी कई मुस्कान है जिन्हें आर्थिक तंगी से छोड़नी पड़ती है पढ़ाई)
चोपन, सोनभद्र। समाज हित में यूँ तो सेवा का हर कार्य अपने आप में महत्वपूर्ण और अनुकरणीय होता है लेकिन जब उन बेटियों की शिक्षा जो पढ़ना चाहती हैं और पढ़ लिखकर कुछ करना चाहती है लेकिन घर की तंगहाली उन्हें बीच में ही पढ़ाई छोड़ने को विवश कर देती हैं तो यह देश और समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे में सामाजिक संगठनों, समाजसेवियों और समाज के सक्षम वर्ग को आगे बढ़ कर उन बेटियों की शिक्षा जारी रखने में सहयोग करने की आवश्यकता है जो पढ़ना तो चाहती हैं लेकिन आर्थिक परिस्थितियों वश पढ़ नहीं पाती।
उपरोक्त विचार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री एवं सामाजिक संस्था प्रयास सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष अजय भाटिया ने बिटिया मुस्कान को शिक्षा में सहयोग हेतु रुपये दस हजार का आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए व्यक्त किये।
उल्लेखनीय है कि विकास खंड राबर्टसगंज के मारकुंडी घाट नीचे की ग्राम सभा रजधन निवासी एक गरीब परिवार की बेटी पुष्पांजलि जिसने इस सत्र में गाँव के करीब के स्कूल से इंटरमीडिएट पास किया है और अब आगे भी पढ़ाई जारी रखना चाहती है। अभिभावक भी चाहते हैं कि बेटी पढ़ लिख कर भविष्य के लिए आत्मनिर्भर हो सके लेकिन तत्कालीन समय में घर की तंगहाली ने उसे पढाई बीच में ही रोकने को विवश होना पड़ा। इस संदर्भ की जानकारी जब प्रयास सामाजिक सेवा समिति को हुई तो संस्था के अध्यक्ष अजय भाटिया ने बिटिया पुष्पांजलि को बुलाकर उसे पढाई जारी रखने हेतु आर्थिक सहयोग हेतु हाथ बढ़ाया और आगे की शिक्षा हेतु विन्ध्य महिला महाविद्यालय सोनभद्र में प्रवेश हेतु प्रथम वर्ष का शिक्षण शुल्क/ प्रवेश शुल्क के लिये तत्काल रुपये दस हजार की सहयोग राशि प्रदान की और भविष्य में भी आवश्यक सहयोग का भरोसा दिया। इस अवसर पर प्रयास के सहयोगी साथी दुर्गेन्द्र सिंह, विवेक तिवारी आदि उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।