कर्मचारियों के अथक परिश्रम एवं समर्पण से ही टीएचडीसीआईएल ने ऊर्जा क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है – के.पी. सिंह
चमोली। विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) यूनिट, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ टीएचडीसीआईएल का 38वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर के.पी. सिंह (महाप्रबंधक, टीबीएम/सामाजिक एवं पर्यावरण) ने मुख्य अतिथि के रूप में परियोजना परिसर में ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम में टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर.के. विश्नोई ने निगम मुख्यालय ऋषिकेश से सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लाइव वीडियो प्रसारण के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने अपने संदेश में टीम वर्क के महत्व को रेखांकित किया और कंपनी की निरंतर प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने सभी कर्मचारियों से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया ताकि निगम नई ऊँचाइयों को छू सके।
मुख्य अतिथि के.पी. सिंह ने भी वीपीएचईपी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों के अथक परिश्रम एवं समर्पण से ही टीएचडीसीआईएल ने ऊर्जा क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कर्मचारियों को आपसी सहयोग और समर्पित भावना से कार्य करते रहने हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान सरस्वती विद्या मंदिर, पीपलकोटी एवं सरस्वती शिशु मंदिर, मायापुरी के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। टीएचडीसीआईएल प्रबंधन, पीपलकोटी ने विद्यार्थियों एवं उनके गुरुजनों को सम्मानित कर उनके प्रयासों की सराहना की।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।