–पानी निकासी की समुचित व्यवस्था के लिए ईओ व जेई को दिया निर्देश
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर पालिका क्षेत्र में विगत कई दिनों से हो रही बरसात को लेकर रह वासियों से मिल रहे शिकायतों पर शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद द्वारा वार्डों में पानी निकासी को लेकर निरीक्षण किया गया इस दौरान अधिशासी अधिकारी व जेई को पानी निकासी को लेकर समुचित व्यवस्था तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। किसी भी प्रकार से नगर के वार्डों में पानी सड़कों पर ना लगे, वही नपा अध्यक्ष ने बताया कि फ्लावर के नीचे अतिक्रमण करने वाले लोगों को तत्काल नोटिस उपलब्ध कराए नोटिस के बाद लोग अतिक्रमण नहीं हटाने हैं तो जुर्माना लगाया जाए फिर भी अगर कोई पहल नहीं होती है तो पुलिस प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाने की व्यवस्था की जाए। अध्यक्ष ने बताया कि हो रही बरसात से नगर में पानी निकासी के लिए संबंधित सभासद व नगर पालिका कर्मचारियों को भी पूर्व में भी अवगत कराया गया है पुनः सूचना दिए जाएंगे कि अपने-अपने जलभराव स्थान को चिन्हित कर बताएं जिससे कि उसके समाधान के लिए तत्काल कोई वैकल्पिक प्रबंध किया जा सके। इस मौके पर जेई राज कुमार, सभासद अनवर अली, मनोज चौबे,सफाई नायक आकाश,अमित दुबे सहित कई लोग मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
